ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार बनने के बाद के सबसे ऊंचे रेट पर पहुंचा पेट्रोल, डीजल 

मौजूदा वक्त में पेट्रोल की कीमत पिछले 55 महीनों के मुकाबले सबसे ज्यादा है  

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे मंहगे स्तर पर पहुंच गए हैैं. दोनों की कीमतें बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को पेट्रोल की कीमत 74.40 पहुंच गई है वहीं दूसरी तरफ डीजल 65.65 रुपये लीटर पहुंच गई है.

आंकड़ो पर अगर गौर किया जाए तो बीजेपी की सरकार आने के बाद से पेट्रेल और डीजल की ये अबतक सबसे ज्यादा कीमत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बार फिर से पेट्रेल और डीजल के दाम बढ़ने से कस्टमर के ऊपर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की मांग तेज हो गयी है पब्लिक ऑयल मार्कटिंग कंपनियां पिछले साल जून से रोजाना पेट्रोल - डीजल की कीमतों बदलाव कर रही हैं.

मौजूदा वक्त में पेट्रोल की कीमत पिछले 55 महीनों के मुकाबले सबसे ज्यादा है  
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 5 साल के उच्च स्तर पर
( फोटो:ANI )

रिपोर्टस के मुताबिक पेट्रोल - डीजल की कीमतें 19-19 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गयी हैं. एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें ये कहा गया कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल (क्रूड) लगातार महंगा हो रहा है और भारत अपनी जरुरत का 80 फीसदी कच्चा तेल विदेशी कंपनियों से खरीदता है. ऐसे में महंगे कच्चे तेल से घरेलू कंपनियों की लागत बढ़ जाती है. ऐसे में कंपनियां घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा देती है.

इससे पहले क भी पेट्रोल की कीमतें 13 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ायी गयी थीं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 74.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है जो 14 सितंबर 2013 के बाद का उच्च स्तर है. तब पेट्रोल 76.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था.

दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल - डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं देश में मार्केटिंग दरों में लगभग आधी हिस्सेदारी टैक्स की है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच एक्साइज ड्यूटी में नौ बार बढ़ोत्तरी की. एक्साइज ड्यूटी में महज एक बार पिछले साल अक्टूबर में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार नए शिखर पर, अभी और महंगा होने के आसार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×