ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: आर्मी अफसर उमर फयाज को ऐसे दी गई अंतिम विदाई

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने वाला पहला लड़का था उमर फयाज.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में बुधवार सुबह भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट उमर फयाज का शव मिला था. आतंकी शादी समारोह से उन्‍हें अगवा कर ले गए थे और गोलियों से छलनी कर दिया था. कुलगाम जिले के यारीपोरा गांव के सुरसानू के रहने वाले फयाज का शरीर बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

22 साल के लेफ्टिनेंट फयाज कश्मीर के अखनूर में राजपूताना राइफल्स की यूनिट में तैनात थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शोक जताते हुए कहा,

लेफ्टिनेंट उमर फयाज के बलिदान ने घाटी से आतंकवाद को खत्म करने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता मजबूत की है. आतंकियों की ओर से लेफ्टिनेंट उमर फयाज का अपहरण कर उन्हें मारना डरपोक रवैया और कायरता है. जम्मू-कश्मीर का ये यंग ऑफिसर रोल मॉडल था.

फयाज एक सेब किसान अहमद पैरी का इकलौता बेटा था. वे अपने मां-बाप और दो बहनों के साथ रहते थे.

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने वाला वो पहला लड़का था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फयाज ने 2012 में जवाहर नवोदय विद्यालय ऐश्मुकम, अनंतनाग से अपनी पढ़ाई पूरी की. उसने नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से 2015 में ग्रैजुएशन किया. उसके बाद वो पुणे के पास नेशनल डिफेंस एकेडमी और देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए गया.

फयाज को खेलों से बहुत लगाव था. वह एनडीए ट्रेनिंग के दिनों में हाॅकी टीम का हिस्सा था. उसे वाॅलीबाॅल खेलना भी पसंद था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×