क्रिसमस के मौके पर देश-दुनिया में बड़ी हस्तियां बच्चों के बीच खुशी बांटने पहुचंती हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहां पीछे रहने वाले थे. क्रिसमस से पहले गुरुवार को राहुल गांधी शिमला के इंस्टीट्यूट फॉर चिल्ड्रन विद स्पेशल एबिलिटीज (आईसीएसए) पहुंचे. राहुल गांधी ने यहां दिव्यांग बच्चों के साथ वक्त बिताया और उनके साथ शतरंज भी खेला.
इस मौके पर राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनका बेटा रेहान भी मौजूद था. राहुल गांधी करीब शाम 5 बजे स्कूल पहुंचे और आधे घंटे तक बच्चों के साथ रुके.
क्रिसमस के मौके पर अपने बीच कांग्रेस अध्यक्ष को पाकर बच्चे भी काफी खुश थे. राहुल ने यहां दो बच्चों के शतरंज खेला. इस दौरान उनके इर्द-गिर्द स्कूल के बाकी बच्चों का जमावड़ा लग गया. प्रियंका गांधी ये पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद करती नजर आईं.
राहुल गांधी ने स्कूल और हॉस्टल में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने प्रिंसिपल से बच्चों की पढ़ाई को लेकर बात की और उनके शैक्षणिक कार्यों की जमकर तारीफ की.
बच्चों ने राहुल गांधी को अपने हाथों से तैयार कुकीज भी गिफ्ट में दी. तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज कर सरकार बनाने के बाद राहुल गांधी बहन के छराबड़ा स्थित घर छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं.
ओबामा ने भी क्रिसमस पर बच्चों में बांटा गिफ्ट
कुछ इसी अंदाज में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी गुरुवार को क्रिसमस पर बच्चों से मिलने पहुंचे थे. सिर पर सांता की टोपी पहने ओबामा वॉशिंगटन के एक अस्पताल में बीमार बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर गए.
इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर कर ओबामा ने लिखा, ''असाधारण बच्चों, परिवारों और चिल्ड्रन्स नेशनल के स्टाफ को मेरी क्रिसमस.''
ओबामा हर साल क्रिसमस के मौके पर बच्चों के बीच गिफ्ट लेकर जरूर जाते हैं. पिछले साल वो एक स्कूल में बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)