ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में:लद्दाख से अगरतला तक, कुछ इस तरह मनाया गया रिपब्लिक डे

तस्वीरों से जानिए पूरे देश में किस तरीके से मनाया गया रिपब्लिक डे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

26 जनवरी को भारत ने अपना 70 वां रिपब्लिक डे मनाया. इस दौरान राजपथ पर एक शानदार मिलिट्री परेड और झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इन झांकियों में हिंदुस्तान की संस्कृति, विविधता और सैन्य क्षमताओं को जनता के सामने प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर हजारों दर्शक, कई विदेशी मेहमान, नेता और अहम हस्तियां मौजूद थीं.

पूरे भारत में बहुत हर्ष-उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया गया. तस्वीरों में देखिए लेह से अगरतला तक, देश के इस महापर्व की खास तस्वीरें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/09
    राजपथ में प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग राज्यों की झलकियांफोटो: AP
  • 02/09
    रिपब्लिक डे के मौके पर ऊंट पर सवार बीएसएफ के जवानों ने भी राजपथ पर अपनी झलक दिखाई.फोटो: AP
  • 03/09
    अहमदाबाद के दरयापुर में 70 वें रिपब्लिक डे पर झंडों के साथ बच्चेफोटो: PTI
  • 04/09
    राजपथ पर परेड के दौरान तीन ALH IV हेलीकॉप्टर्स ने इंडिया गेट के ऊपर उड़ान भरीफोटो: PTI
  • 05/09
    बैंगलोर में रिपब्लिक डे के दौरान झंडों के साथ अपनी प्रस्तुति देते छोटे बच्चेफोटो: AP
  • 06/09
    डिग्री तापमान और 18,000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में झंडा फहराते ITBP के जवान फोटो: ANIफोटो: ANI
  • 07/09
    दिल्ली में परेड के दौरान राजपूताना राइफल्स के जवान फोटो: फोटो: PTI
  • 08/09
    बीएसएफ कमांडक मुकंद कुमार झा पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई देते हुएफोटो: PTI
  • 09/09
    अगरतला में रिपब्लिक डे के मौके पर फोटो निकलवाते बच्चे फोटोफोटो: PTI

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×