ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न मर्डर: पिंटो परिवार से होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन

गिरफ्तारी के डर से रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो ने मुंबई हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी दी. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रद्युम्न मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने स्कूल के मालिक रायन पिंटो, ग्रेस पिंटो और फ्रांसिस पिंटों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट ने इसके साथ ही हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरफ्तारी के डर से रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो ने मुंबई हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी दी. लेकिन उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी. बॉम्बे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनो में इस मामले की जांच सीबीआई संभाल सकती है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सीबीआई से जांच करवाने के ऐलान के बाद पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल नहीं की है. पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए सात दिन का समय तय किया था.

8 सितंबर को हुई थी प्रद्युम्न की हत्या

8 सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के वॉशरूम में प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया था कि कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल लिया है. 10 सितंबर को SIT ने इस मामले में रिपोर्ट पेश की और स्कूल के मालिक पर केस दर्ज किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×