ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेमुला के बहाने कांग्रेस पर भड़के पीयूष गोयल,कहा-मांफी मांगे राहुल

राधिका वेमुला ने कहा- अपनी इच्छा से पीएम मोदी के खिलाफ बोला

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है. गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी पर रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. गोयल ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए रोहित वेमुला की मां को लालच दिया गया. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति चमका रही हैं.

गोयल ने कहा, "मैं रोहित वेमुला की मां का बयान पढ़ने के बाद चिंतित था. कुछ विपक्षी दल इस मामले पर राजनीति करना कब तक जारी रखेंगे? परिवार वित्तीय रूप से मजबूत नहीं है और एक तनाव से गुजर रही मां को राजनीतिक उद्देश्यों के चलते पैसों का झूठा आश्वासन दिया गया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोयल ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने रोहित वेमुला के परिवार को 20 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया. उन्होंने वेमुला के परिवार से अपनी रैलियों को संबोधित करने और उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गलत तरीके से पेश करने के लिए कहा. लेकिन परिवार को पैसे देने का वादा पूरा नहीं किया गया. यह बेहद निंदनीय है.

गोयल ने कहा, 'मुझे जानकारी मिली कि कांग्रेस अध्यक्ष उन्हें (वेमुला का परिवार) मंच पर लाए और उनसे बयान देने के लिए कहा. इसका खुलासा होना चाहिए, आखिर इसके पीछे उनका क्या इरादा था? और उन्होंने इसके लिए वेमुला परिवार को क्या पेशकश की थी? राहुल गांधी को झूठ के सहारे राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.'

वेमुला की मां ने आरोपों का किया खंडन

रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने पीयूष गोयल के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि IUML ने राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल नहीं किया.

वेमुला की मां ने कहा कि ये सच है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने उन्हें पैसे देने की बात कही थी. लेकिन उन्होंने मेरा राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी इच्छा से पीएम मोदी के खिलाफ बोला था. जरूरत पड़ी तो मैं दोबारा पीएम मोदी के खिलाफ बोलूंगी.’

राधिका वेमुला ने बताया, 'आईयूएमएल ने हमें ढाई लाख रुपये के दो चेक भेजे थे. इनमें से एक चेक बाउंस हो गया था. हमने उन्हें इस बात की जानकारी दी, जिसपर उन्होंने कहा कि वह हमारी पैसे से मदद करेंगे, ताकि हम एक घर खरीद सकें.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×