ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीयूष गोयल को मिला वित्त मंत्रालय का प्रभार, पेश कर सकते हैं बजट

वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में पीयूष गोयल करेंगे बजट पेश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह अब रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बजट पेश होने से ठीक पहले मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली तबीयत खराब होने के चलते भारत में नहीं हैं. कुछ ही दिन पहले किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उन्हें चेकअप के लिए अमेरिका जाना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या गोयल करेंगे बजट पेश?

वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में अब वित्ता मंत्रालय का प्रभार पीयूष गोयल को दिया गया है. कुछ ही दिनों के बाद बजट पेश होना है. ऐसे में पीयूष गोयल ही बजट पेश कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह जिम्मेदारी पीएम मोदी के निर्देश पर उन्हें दी गई है. हालांकि खबर आई थी कि वित्त मंत्री अरुण जेटली जल्द भारत लौट सकते हैं. ऐसे में अब प्रभार गोयल को दिया जाना यही साबित करता है कि बजट पेश करने के लिए ही वित्त मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

जेटली चल रहे हैं बीमार

बीजेपी नेता अरुण जेटली बीमारी के चलते देश से बाहर हैं. पिछले दिनों किडनी ट्रांसप्लांट के कारण जेटली कुछ वक्त तक के लिए सरकारी कामकाज से दूर रहे थे. इसी सिलसिले में चेकअप के लिए अभी वो अमेरिका में हैं. हालांकि इसे सामान्य चेकअप बताया गया है. लेकिन अब गोयल को प्रभार सौंपे जाने के बाद जेटली का अमेरिका में चल रहा इलाज लंबा खिंचने की तरफ इशारा कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट

वित्त मंत्री अरुण जेटली के अमेरिका जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, 'मुझे दुख है कि अरुण जी की तबीयत ठीक नहीं है. हम रोजाना उनसे उनके आइडिया को लेकर लड़ते हैं, लेकिन मैं और कांग्रेस पार्टी उनके जल्द रिकवर होने के लिए प्यार और शुभकामनाएं देते हैं. हम आपके और आपके परिवार के साथ खड़े हैं'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×