ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीयूष गोयल का घरेलू स्टाफ गिरफ्तार,डेटा और डॉक्यूमेंट चुराने का शक

पुलिस  को शक है कि पीयूष गोयल के घरेलू स्टाफ ने उनके पर्सनल कंप्यूटर से डेटा चुराए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर में काम करने वाले एक शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस पर गोयल के पर्सनल कंप्यूटर से अहम सूचनाएं चुराने का शक है. फिलहाल उससे पूछताछ हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर से बर्तन गायब होने पर हुई थी गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक 28 साल का विष्णु कुमार विश्वकर्मा उनके मुंबई स्थित घर में काम करता था. गोयल के घर से चांदी और पीतल के कुछ बर्तन गायब होने पर उस पर शक गया. यह चोरी 16 से 18 सितंबर के बीच हुई थी. इसके बाद मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाई गई. गामदेवी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसके पास से कुछ बर्तन बरामद हुए. फिलहाल विश्वकर्मा ज्यूडीशियल कस्टडी में है. हालांकि पुलिस को शक है कि गोयल के पर्सनल कंप्यूटर से कुछ डेटा और उनकी फाइल से कुछ दस्तावेज चुराए गए हैं.

जांच में पता चला कि विश्वकर्मा ने कुछ अनाम लोगों को ई-मेल भेजे थे. साथ ही उसने अपने फोन से कुछ डेटा भी डिलीट किए थे.  

इससे गोपनीय आंकड़े चुराए जाने का शक और बढ़ गया. इसके बाद विश्वकर्मा का फोन साइबर सेल को दे दिया ताकि डिलीट किए गए डेटा निकाले जा सके. साथ ही विश्वकर्मा की ओर से इस्तेमाल किए गए ई-मेल एड्रेस का भी पता चल सके.

पुलिस अब विश्वकर्मा के फोन रिकार्ड खंगाल रही है ताकि उन लोगों के बारे में पता चल सके, जिनसे वह बात करता था. विश्वकर्मा, गोयल के घर में पिछले तीन साल से काम कर रहा था और उसने उनका और परिवार वालों का विश्वास हासिल कर लिया था. उस पर किसी को शक नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस का कहना है कि विश्वकर्मा से गहन पूछताछ जारी है. उसका कहना है कि विश्वकर्मा ने अगर मंत्री के पर्सनल कंप्यूटर से डेटा चुराया है तो यह बेहद गंभीर मामला है. फाइल से चुराए गए दस्तावेजों की सूचना बाहर के लोगों के हाथ पड़ने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×