ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोट बदलवा रहे लोगों और बैंककर्मियों के लिए फ्री पिज्जा का ऑफर!

बैंक में काम करने वालों को फ्री में पिज्जा. पैसे बदलने या निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़े लोगों को भी पिज्जा फ्री

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए चार दिन हो चुके हैं. बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और नए नोट के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पर रहा है. इस थकाने वाले इंतजार के बीच फास्ट फूड कंपनी 'पिज्‍जा हट' लोगों की मदद के लिए सामने आई है.

पिज्जा हट ने कुछ जगहों पर बैंक की लाइनों में खड़े लोगों और बैंक के कर्मचारियों को फ्री में पिज्जा बांटना शुरू किया है.

बैंक के कर्मचारियों पर वर्क लोड बहुत ज्यादा है. इसी को देखते हुए पिज्जा हट बैंक में काम करने वालों को फ्री में पिज्जा दे रही है. साथ ही साथ पैसे बदलने या निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़े लोगों को भी कुछ जगहों पर पिज्जा फ्री में दिया जा रहा है.

सोशल मीडिया में भी लोग पिज्जा हट के इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं.

पांच शहरों में मिल रहा फ्री पिज्जा

यह फ्री पिज्जा का ऑफर सिर्फ पांच शहरो में है. दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, पुणे और बेंगलुरु के अलग-अलग बैंकों के ब्रांच में ये सुविधा दी जा रही है.

पिज्जा हट 5 लाख रुपये तक का पिज्जा आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कॉरपोरेशन बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के अलग-अलग ब्रांचों पर देगी.

9 नवम्बर से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद

बता दें कि 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐलान किया था कि काला धन और भ्रष्‍टाचार पर रोक लगाने के लिए 9 नवम्बर से 500 और 1000 रुपये का नोट बंद हो जाएगा. पीएम ने कहा था कि जिनके पास 500 और 1000 का पुराना नोट है, वे बैंक में जाकर 31 दिसम्बर से पहले इसे बदल लें. इसी के बाद से बैंकों और एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×