ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सेक्रेड गेम्स’ के खिलाफ याचिका पर दिल्ली HC में गुरुवार को सुनवाई

शो के कुछ सीन में कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपशब्द कहे गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स' से कुछ सीन को हटाने की मांग की  गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि शो के कुछ सीन में कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपशब्द कहे गए हैं. हाईकोर्ट में याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी.

इससे पहले मंगलवार को भी पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिन्हा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सेक्रेड गेम्स के प्रोड्यूसर्स और नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यवाहक चीफ जस्टिस ने सुनवाई से खुद को अलग किया

दिल्ली हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरिशंकर की पीठ के सामने बुधवार सुबह याचिका का जिक्र किया गया, तो पीठ ने इसे लिस्टेड करने की इजाजत दे दी. लेकिन यह मामला बुधवार दोपहर जब सुनवाई के लिए आया, तब कार्यवाहक चीफ जस्टिस ने बगैर कोई वजह बताए इसकी सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. याचिका पर अब गुरुवार को एक दूसरी पीठ सुनवाई करेगी.

कोलकाता में भी दर्ज हुई शिकायत

मंगलवार को कोलकाता पुलिस को लिखे शिकायत में कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीरीज के एक एपिसोड में राजीव गांधी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसके अंग्रेजी सबटाइटल के लिए भी बेहद अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया गया है.

शिकायत में पुलिस से आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

बता दें कि अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बना ये शो एक क्राइम थ्रिलर है. 6 जुलाई को रिलीज इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ अली खान और राधिका आप्‍टे भी हैं.

ये भी पढ़ें - नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया राजीव गांधी का अपमान! शिकायत दर्ज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×