ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

आर्टिकल 370: CJI बोले- मामला काफी गंभीर, खुद जाऊंगा श्रीनगर

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में बने हालात पर कई याचिकाएं दर्ज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से हलफनामा दाखिल करने को कहा है. अब इन सभी याचिकाओं पर 30 सितंबर को सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है. इसके अलावा सीजेआई रंजन गोगोई ने कश्मीर मामले को गंभीर बताते हुए खुद वहां जाने की बात कही.

स्नैपशॉट
  • कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने की इजाजत
  • केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को हलफनामा दाखिल करने के आदेश
  • सीजेआई गोगोई बोले- मामला गंभीर, खुद जाऊंगा श्रीनगर
  • पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत में हैं फारूक अब्दुल्ला: सूत्र
8:10 PM , 16 Sep

जम्मू-कश्मीर: 127 निर्वाचन सहायकों के पदों की मंजूरी

जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क निदेशालय ने कहा, राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने चुनाव आयोग के कार्यालय में निर्वाचन सहायकों के 127 पदों को मंजूरी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:06 PM , 16 Sep

ओवैसी बोले- गुलाम नबी आजाद को क्यों जाना पड़ा सुप्रीम कोर्ट?

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की इजाजत क्यों लेनी पड़ी? यह दिखाता है कि कश्मीर में कुछ भी ठीक नहीं. अगर सरकार दावा कर रही है कि सब कुछ सामान्य है तो वहां राजनीतिक गतिविधियां क्यों नहीं करने दी जा रही.

1:23 PM , 16 Sep

गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा, मैं जम्मू-कश्मीर जाने इजाजत दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट रखी थी. मुझे खुशी है कि खुद सीजेआई ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि वो खुद कश्मीर जाकर हालात को देख सकते हैं.

11:57 AM , 16 Sep

चीफ जस्टिस बोले- खुद जाऊंगा श्रीनगर

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात पर सुनवाई करते हुए सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, अगर लोग हाईकोर्ट नहीं जा पा रहे हैं तो यह काफी गंभीर हालात हैं. मैं खुद श्रीनगर जाऊंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Sep 2019, 10:51 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×