ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को 'कट्टर हिंदू राष्ट्र' बनाने की प्रतिज्ञा लेने का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्विंट से कहा कि पहचान और आगे की जांच के बाद FIR में और नाम जोड़े जा सकते हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत को 'कट्टर हिंदू राष्ट्र' में बदलने के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पुलिस ने शनिवार, 22 जनवरी को प्रमोद अग्रवाल नाम के शख्स और समूह के खिलाफ धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में छत्तीसगढ़ के कोरबा में लोगों का एक समूह अग्नि को साक्षी मानते हुए धर्म के आधार पर भेदभाव करने का संकल्प लेते दिख रहा है. उन्हें कहते सुना जा सकता है-

"आज हम समस्त कट्टर हिंदू बकी नोंगरा निवासी, जिला कोरबा, छत्तीसगढ़ अग्नि को साक्षी मानकर यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने भारत को एक कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे…. हम, अपने प्रतिष्ठानों में, अपने घरों में, और अपने व्यवसायों में सिर्फ हिंदू भाई को ही रखेंगे ताकि हम अपने हिंदुत्व को और भी ज्यादा मजबूत कर सकें"

शिकायत के अनुसार आरोपी धार्मिक कट्टरता फैला रहे थे. द क्विंट से बात करते हुए, कोरबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भोजराम पटेल ने कहा कि

" कोतवाली थाने में मिली लिखित शिकायत के आधार पर प्रमोद अग्रवाल और अन्य के खिलाफ IPC की धारा 153 (A) के तहत FIR दर्ज किया गया है (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव के लिए प्रतिकूल कार्य करना) और जांच जारी है. मामले की शिनाख्त और जांच के बाद एफआईआर में और नाम जोड़े जा सकते हैं.''

इससे पहले इस साल की शुरुआत में, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के एक गांव से कथित तौर पर 'मुस्लिम विक्रेताओं' के बहिष्कार का आह्वान करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में लोगों को मुसलमानों के साथ किसी भी तरह के व्यावसायिक लेन-देन से दूर रहने की प्रतिज्ञा लेते हुए सुना जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×