ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी बोले- भारत ने आपदा को अवसर में बदला, आत्मनिर्भर बनना है

पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर देश को संबोधित किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन के बीच एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान सबसे बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया. पीएम ने कहा कि वो देश की 10 प्रतिशत जीडीपी के बराबर आर्थिक पैकेज का ऐलान कर रहे हैं जो 20 लाख करोड़ रुपये का होगा. इसके साथ ही पीएम ने चौथे लॉकडाउन को लेकर भी संकेत दे दिए. उन्होंने कहा कि चौथा लॉकडाउन नए रंग-रूप के साथ होगा और इसके नियम भी अलग होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि,

“सतर्क रहते हुए ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है. हमें अपना संकल्प और मजबूत करना होगा. ये संकल्प इस संकट से भी विराट होगा. हम पिछली शताब्दी से सुनते आए हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की है.”

भारत को बनना होगा आत्मनिर्भर

पीएम ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना होगा. उन्होंने कहा, एक राष्ट्र के तौर पर आज हम एक अहम मोड़ पर खड़े हैं. भारत के लिए इतनी बड़ी आपदा एक संदेश लेकर और एक अवसर लेकर आई है. पीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि, जब कोरोना संकट शुरू हुआ तब भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी. एन-95 मास्क का कम उत्पादन होता था. आज भारत में ही हर रोज 2 लाख पीपीई और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं. हम ये इसलिए कर पाए क्योंकि भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि, “अर्थ केंद्रित वैश्वीकरण बनाम मानव केंद्रीय वैश्वीकरण की चर्चा जोरों पर है. भारत में आशा की किरण नजर आती है. भारत की संस्कृति और भारत के संस्कार वसुधैव कुटुंबकम की बात करती है. भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है तो आत्म केंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता है. भारत की आत्मनिर्भरता में संसार की भी चिंता होती है.”

पीएम मोदी ने कहा कि “मैं विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं. ये पैकेज आत्मनिर्भर भारत की कड़ी के तौर पर काम करेगा. पहले के ऐलान को मिला दें तो ये 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज है. ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 प्रतिशत है. ये पैकेज देश की विकास यात्रा को नई गति देगा.”

पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

  • जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही दुनिया में भारत की दवाईयां आशा लेकर पहुंच रही हैं. पूरी दुनिया में भारत की प्रशंसा होती है.
  • दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है. ऐसा 130 करोड़ भारतीयों के आत्मनिर्भर बनने के संकल्प से होगा.
  • अगर हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं, कोई राह मुश्किल नहीं. आज तो चाह भी है और राह भी, अभी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है.
  • भारत की इमारत 5 पिलर पर खड़ी है. पहला पिलर अर्थव्यवस्था, दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरा सिस्टम, चौता डेमोग्राफी और पांचवा पिलर डिमांड है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्रियों से लिए थे सुझाव

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. जिसमें राज्यों की तरफ से पीएम को कई सुझाव भी दिए गए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें ये ध्यान रखने की जरूरत है कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना न पहुंचने पाए. इस बैठक में कई राज्यों ने ट्ऱेन और हवाई यात्रा शुरू करने का भी विरोध जताया था. वहीं ज्यादातर बड़े राज्य एक बार फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के पक्ष में दिखे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×