ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने लॉकडाउन 4 का किया ऐलान, लेकिन कहा- ये नए रंग रूप का होगा

पीएम ने कोरोना वायरस को लेकर देश को किया संबोधित

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन के दौरान ये संकेत दे दिए हैं कि लॉकडाउन अभी खोला नहीं जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में लॉकडाउन-4 का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि आने वाला लॉकडाउन नए रंग-रूप का होगा. वहीं इसके नियम भी अलग होंगे. इसके साथ ही पीएम ने ये संकेत भी दिए कि अब चौथे लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने अपने संबोधन के आखिर में लॉकडाउन को लेकर ये बात कही. उन्होंने ये भी बताया कि

“राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन-4 से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी. मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे.”

आर्थिक पैकेज का ऐलान

पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए देश के सबसे बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि, “मैं विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं. ये पैकेज आत्मनिर्भर भारत की कड़ी के तौर पर काम करेगा. पहले के ऐलान को मिला दें तो ये 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज है. ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 प्रतिशत है. ये पैकेज देश की विकास यात्रा को नई गति देगा.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×