पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएन सुरक्षा परिषद के एक कार्यक्रम यूनाइडेट नेशंस इकनॉमिक एंड सोशल काउंसिल सेशन (UNESC) में अपना संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम ने न्यू यॉर्क मे आयोजित हुए इस इवेंट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया बदल चुकी है. उन्होंने बताया कि कैसे भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने पर काम चल रहा है. पीएम मोदी ने भारत के यूएन सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य बनने के बाद पहली बार उसे संबोधित किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको भोजने देने के लिए खाद्य सुरक्षा लेकर आए हैं. हम विकासशील देशों की मदद कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है. साथ ही पीएम मोदी ने इस संबोधन में आत्मनिर्भर भारत की भी बात कही. उन्होंने कहा कि हमने भारत में इकनॉमी को ट्रैक पर लाने के लिए कई पैकेज दिए. साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया गया.
6 साल में खोले 40 करोड़ खाते
इस अंतरराष्ट्रीय संबोधन में पीएम ने आगे कहा कि हम एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. साथ ही पीएम ने ये भी बताया कि हमने पिछले 6 साल में 40 करोड़ बैंक अकाउंट खोले हैं. जिसके बाद गरीबों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया गया. इसके अलावा पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को हमने जनआंदोलन का रूप दिया.
PM मोदी ने कहा कि हमने महामारी के दौरान 150 से ज्यादा देशों मेडिकल समेत कई तरह की मदद दी है. साथ ही पीएम ने कहा कि हम विकास के रास्ते पर चलते हुए प्रकृति का खयाल भी रख रहे हैं. हमने सिंगल यूज प्लास्टिक पर कई हद तक रोक लगा दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)