प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जनता से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने नहीं बल्कि उसको लेकर सावधान और सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने देश को जानकारी दी कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में 3 जनवरी 2022 से वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए वैक्सीन की 'प्रीकॉशन डोज' भी प्रारंभ की जाएगी. इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2022 से की जाएगी.
इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मोर्बिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की 'प्रीकॉशन डोज' का विकल्प भी उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआत भी 10 जनवरी 2022 से की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: पीएम मोदी
Published: