फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को एक नई ट्रेन का तोहफा दिया है. वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलने वाली इस ट्रेन को रवाना करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने केंद्र की कई योजनाओं का जिक्र किया.
वाराणसी से चलाई गई इस नई ट्रेन- वाराणसी (मंडुआडीह)-पटना एक्सप्रेस के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 6 बजे चलकर 10 बजे पटना पंहुचेगी. वहीं यह ट्रेन शाम 5 बजे पटना से वापस चलकर रात 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इस सुपरफास्ट ट्रेन से वाराणसी और पटना के लोगों को बहुत फायदा होगा.
पीएम मोदी ने DLW ग्राउंड में आयोजित रैली में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभ मिलने वाले लोगों को चेक बांटें और कई लोगों को ई-रिक्शा भेंट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से फायदा मिलने वाले लोगों को नए मकान की चाबी भेंट की.
'कचरा महोत्सव' की तारीफ और स्वच्छता पर जोर
वाराणसी में हो रहे 'कचरा महोत्सव' का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ''मैंने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया है, जहां बच्चों ने बेकार से बेकार वस्तुओं का उपयोग करके बड़े काम की चीजें बनाई हैं.''
मोदी ने कहा कि कबाड़ को भी जुगाड़ करके एक रोजगार का साधन बनाया जा सकता है. इसे एक जन आंदोलन बनाया जा सकता है.
वाराणसी को स्वच्छता में प्राथमिकता देनी है और हमें दुनिया के लोगों को यहां आने को मजबूर करना है. हमारे पूर्वजों ने वाराणसी की गरिमा को सारे विश्व में विख्यात किया है और हमें बस शहर को स्वच्छ रखने की जरूरत है. वाराणसी को इसी स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी दिशा में वाराणसी में एक 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया है.”नरेंद्र मोदी, पीएम
पीएम ने वाराणसी के लोगों को भरोसा दिया कि काशी में अब तार लटगेंगे नहीं. शहर को लटकते तारों से निजात दिलाने कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यहां अब जमीन के अंदर तार बिछाने का काम चल रहा है.
मोदी ने अपनी पीठ थपथपाई
आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस योजना में गरीब से गरीब परिवार को लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत भारत सरकार गरीबों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक देगी, ऐसे में गरीब अपने स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं करेंगे और इलाज के लिए अस्पताल जाएंगे.
मोदी ने कहा कि जब सब लोग इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाएंगे तो निजी क्षेत्र में भी अस्पताल खुलेंगे और भारत स्वस्थ होगा. उन्होंने कहा, ''हमने 9000 करोड़ रुपया लगाकर पोषण मिशन की शुरुआत की. हमारे बच्चे स्वस्थ्य हों, कुपोषण दूर हो, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहें, इसके लिए पोषण मिशन योजना शुरू की है.''
इससे पहले मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुल मैक्रों के साथ वाराणसी के नजदीक मीरजापुर में 75 मेगावाट के पावर प्लांट का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें - 2019 चुनाव से पहले BJP से नाराज क्यों हो रहे ‘मनसबदार’?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)