ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी, पुतिन और जया ने कुडनकुलम परमाणु बिजली प्‍लांट देश को सौंपा

तमिलनाडु में स्थित कुडनकुलम प्लांट की क्षमता 1000 मेगावॉट की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने 1,000 मेगावाट की क्षमता वाले कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट -1 देश को समर्पित कर दिया.

पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि यह दुनिया के सबसे अधिक सुरक्षित पावर प्लांटों में से एक है.

इस मौके पर नई दिल्ली से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस परियोजना कुडनकुलम-1 भारत में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने की कोशिशों में अहम कदम है.

मैंने रूस के साथ हमारी मित्रता को हमेशा महत्व दिया है. यह बिल्कुल सही है कि हम कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट की यूनिट-1 को संयुक्त रूप से समर्पित कर रहे हैं. यह हरित विकास के लिए हमारी साझी कोशिशों का प्रतीक भी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पुतिन ने मॉस्को से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि यह सभी के लिए बड़ा कार्यक्रम है. उनके मुताबिक,

यह न्यूक्लियर पावर प्लांट आधुनिक तकनीक से बना है. यह सब जानतें है कि रूस परमाणु प्रौद्योगिकी के मामले में दुनिया के बेहतरीन देशों में से एक है और हम अपनी तकनीक को अपने भारतीय के साथ बांटकर खुश हैं.
व्‍लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपति

कुडनकुलम परियोजना तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में स्थित है.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×