ADVERTISEMENTREMOVE AD

जसवंत सिंह के निधन पर PM मोदी, राजनाथ समेत कई नेताओं ने जताया दुख

पीएम मोदी ने कहा, ‘’जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की थी.’’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व केंद्रीय जसवंत सिंह का निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की थी, पहले एक सैनिक के तौर पर और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने अहम विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.''

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''देश के वरिष्ठ राजनेता और अटल जी की कैबिनेट में मंत्री रहे जसवंत सिंह जी का निधन दुखद है और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. सरकार और संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा से एक गहरी छाप छोड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''दिग्गज BJP नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी समेत कई क्षमताओं में देश की सेवा की थी.''

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है, ‘’श्री जसवंत सिंह जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. न्यूक्लियर इंडिया के लिए एक विदेश नीति बनाने के लिए उन्हें विशेष रूप से याद किया जाएगा.’’ 

NCP अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट कर कहा है, ''पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता श्री जसवंत सिंह के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. वह एक प्रतिष्ठित सांसद थे और उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में देश की सेवा की.''

DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, ''पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज राजनीतिज्ञ जसवंत सिंह के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. DMK की ओर से, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×