ADVERTISEMENTREMOVE AD

'लखपति दीदी', विश्वकर्मा स्कीम, शहरी गरीब: PM मोदी ने 3 नई योजनाओं का किया ऐलान

Independence Day Speech | विश्वकर्मा स्कीम के लिए 13 से लेकर 15 हजार करोड़ तक का बजट रखा गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी (PM Modi) ने दसवीं बार राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया. इस भाषण में पीएम मोदी ने कई मुद्दों को छुआ. हिंसा का दंश झेल रहे मणिपुर का जिक्र हुआ, तो इशारों-इशारों में विपक्ष पर प्रहार भी देखने को मिला.

लेकिन इन सब से इतर पीएम मोदी ने एक बार फिर नई योजनाओं की सौगात दी है. 15 अगस्त के मौके पर अपने भाषण के दौरान पीएम ने 3 नई योजनाओं की घोषणा की. आइए देखते हैं कि ये तीन नई योजनाएं कौन सी हैं और इनसे किसे लाभ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्वकर्मा स्कीम: प्रधानमंत्री मोदी ने एक नई योजना का ऐलान किया जिसका नाम विश्वकर्मा स्कीम है. विश्वकर्मा इसलिए क्योंकि इसे 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा जयंती के मौके पर लागू किया जाएगा. पीएम का जन्मदिन भी इसी दिन आता है. इस योजना के लिए 13 से लेकर 15 हजार करोड़ तक का बजट रखा गया है.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कुशल श्रमिकों को सहायता प्रदान करना है, विशेष रूप से राजमिस्त्री, नाई, सुनार जैसे काम करने वाले लोगों को.

शहरी गरीबों के लिए कम ब्याज पर होम लोन: पीएम मोदी ने एक और महत्वपूर्ण योजना की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार जल्द कम ब्याज पर शहरी गरीबों को होम लोन मुहैया कराएगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना का लाभ किरायदारों, झुग्गियों और कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को होगा. योजना लागू होने के बाद इनमें रहने वाले लोग सस्ते दरों पर बैंक से हम लोन लेकर अपना घर बनवा सकेंगे.

'लखपति दीदी' स्कीम: पीएम मोदी की ये योजना महिलाओं को सशक्त करने से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 15 हजार सेल्फ हेल्फ ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को कृषि कार्यों के लिए ड्रोन चलाने और रिपेयर की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के जरिए सरकार गांवों में 2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना चाहती है. हालांकि, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है कि योजना कब से लागू की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×