ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक ई-रिक्शा चालक के परिवार को मिली पीएम मोदी की मदद

इससे पहले वेकैंया नायडू पीड़ित के परिवार को 50,000 रुपये का चेक देकर मदद कर चुके हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली में बेरहमी से मारे गए ई-रिक्शा चालक के परिजनों को पीएम मोदी ने 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

27 मई को जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खुले में पेशाब करने से रोकने पर आरोपियों ने 32 साल के ई-रिक्शा चालक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेंकैया नायडू ने भी दी मदद

ई-रिक्शा चालक की क्रूर हत्या की निंदा करते हुए, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा, "मैं इस मामले को व्यक्तिगत रूप से खुद देख रहा हूं. गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. यह बड़े दुःख की बात है कि कुछ लोगों ने उसे मार दिया. वह ई रिक्शा चालक तो स्वच्छ भारत का प्रचार कर रहा था.

उन्होंने पीड़ित के परिवार को 50,000 रुपये का चेक भी दिया.

क्या थी घटना?

पुलिस के मुताबिक- शनिवार की शाम ई रिक्शा चालक रवींद्र ने दो लड़कों को मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करते हुए देखा और आपत्ति जताई. रवींद्र के रोकने पर वे लोग उसे बाद में सबक सिखाने की धमकी देकर चले गये. लेकिन दोनों रात करीब आठ बजे दस और लोगों के साथ वापस आए और रवींद्र को बुरी तरह पीटा.

रवींद्र को पिटता देख एक दूसरे ई-रिक्शा वाले ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पीटा. रवींद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×