प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से आने वाले त्योहार में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करने की अपील की. साथ ही पीएम ने वैक्सीन लगने के बाद के बाद भी त्योहार पर सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि भारत स्टार्टअप्स और निवेश के मामले में रिकॉर्ड कायम कर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा -
आने वाले त्योहारों का मौसम इस उम्मीद को और ताकत देगा. एक जमाने में विदेशी सामान का क्रेज था आज मेड इन इंडिया की ताकत बड़ी है. मेड इन इंडिया चीजों को खरीदने पर जोर देना चाहिए.
दिवाली पर लापरवाही न करने की अपील
100 करोड़ वैक्सीन की उपलब्धि का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने ये भी कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी सतर्क रहना जरूरी है. पीएम ने कहा ''पिछली दिवाली तनाव का माहौल था, इस बार विश्वास का माहौल है भारत बड़े लक्ष्य तय करना और हासिल करना जानता है सावधानी जरूरी है, लापरवाही ठीक नहीं''
भारतीय कंपनियों में रिकॉर्ड निवेश आ रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय कंपनियों में रिकॉर्ड निवेश आ रहे हैं. इसके अलावा पीएम ने स्टार्टअप के मामले में भी रिकॉर्ड कायम होने की बात कही. मोदी ने कहा, ''देश-विदेश की अनेक एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सकारात्मक हैं. आज भारतीय कंपनियों में ना सिर्फ रिकॉर्ड इंवेस्टमेंट आ रहा है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं. स्टार्टअप में रिकॉर्ड इंवेस्टमेंट के साथ ही रिकॉर्ड स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन रहे हैं''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)