ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी PM बने मोदी

मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इससे पहले जिन तीन प्रधानमंत्रियों का नाम इस सूची में शामिल है, वे सभी कांग्रेस के थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. पहली बार वह 16 मई 1996 को प्रधानमंत्री बने, लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण उनके इस कार्यकाल पर 28 मई 1996 को ही विराम लग गया. उसके बाद वह 19 मार्च 1998 से 17 अप्रैल 1999 तक प्रधानमंत्री रहे. वह अंत में 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक सत्ता में रहे थे. वाजपेयी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री के तौर पर 13 दिन, दूसरी बार 408 दिन और तीसरी बार 1847 दिन बिताए और सभी कार्यकाल को मिलाकर वह 2268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

पीएम मोदी भारत के इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन चुके हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह हैं. मोदी को गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का गौरव भी हासिल है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने और अब वह भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×