कठुआ- उन्नाव केस पर पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से जो घटनाएं चर्चा में हैं वो सभ्य समाज के लिए शर्मनाक हैं. देश के निर्माताओं के सामने सिर झुक गया है. उन्होंने कहा कि हम शर्मसार हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोई अपराधी नहीं बचेगा, पूरा न्याय होगा.
जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं. पिछले 2 दिनो से जो घटनाएं चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक हैं. एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार हैनरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पीएम के संबोधन की खास बातें
- पिछले दो दिन से जो घटनाएं चर्चा में हैं,सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है
- देश के निर्माताओं के सामने सिर झुक गया है, हम शर्मसार हैं
- कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा,
- उन बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा, हम सबको मिलकर ठीक करना होगा
- गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिले, भारत सरकार कोई कोताही नहीं छोड़ेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रधानमंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती से ठीक पहले अंबेडकर मेमोरियल हॉल का उद्घाटन करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अनुसूचित जातियों , अनुसूचित जनजातियों पर अत्याचार रोकने के लिए कानून को सरकार कमजोर नहीं होने देगी.
अंबेडकर जयंती पर पीएम के संबोधन की खास बातें
- 1953 से कांग्रेस की सोच नहीं बदली है, कांग्रेस ने पिछड़ी जातियों के आयोग की बात आने नहीं बढ़ने दी
- 70 साल से कांग्रेस ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने को रोकने का काम कर रही है
- कांग्रेस एक परिवार के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई है. दिल्ली में एक ही परिवार के स्मारक हैं
- बीजेपी के आने के बाद वल्लभ भाई पटेल का स्मारक बना, फिर बाबा साहब का बना
- बाबा साहब का योगदान हम पर कर्ज है. बाबा साहेब ने कांग्रेस के सामने घुटने नहीं टेके
- 1952 में बाबा साहेब ने लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस और नेहरू जी ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी
- 1953 में कांग्रेस ने बाबा साहेब को हराने के लिए पूरा दम लगा दिया
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बाबा साहब को राज्यसभा पहुंचने में मदद की
- कांग्रेस एक काम बता दे जो उसके बाबा साहब के सम्मान के लिए किया हो
- बाबा साहेब के निधन के बाद कांग्रेस ने उनके योगदान को मिटाने की कोशिश की
- कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया, अटल अाडवाणी के कहने पर वी पी सिंह सरकार ने भारत रत्न दिया
- कांग्रेस तो संसद के सेंट्रल हॉल में बाबा साहब का चित्र लगाने को भी तैयार नहीं थी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: