प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के फानी प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया. इस दौरान उनके साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, वहां के गवर्नर गणेशी लाल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे. सर्वे के बाद पीएम मोदी ने फानी से निपटने को लेकर सीएम नवीन पटनायक के काम की तारीफ भी की.
उन्होंने कहा, ''नवीन बाबू ने बहुत अच्छा काम किया, भारत सरकार उसमें उनके साथ रह कर सारी चीजों को आगे बढ़ा पाएगी.''
शुक्रवार को आए चक्रवाती तूफान फानी की वजह से ओडिशा में कम से कम 34 लोगों की मौत हुई है. इस तूफान को ध्यान में रखते हुए राज्य में करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.
पीएम मोदी ने फानी से निपटने को लेकर केंद्र और ओडिशा की सरकारों के बीच हुए कम्युनिकेशन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ''राज्य और केंद्र की सरकारों के बीच कम्युनिकेशन काफी अच्छा था. मैं भी इस पर नजर रख रहा था. ओडिशा के लोगों ने जिस तरह से सरकार के हर दिशा-निर्देश का पालन किया, वह भी तारीफ के काबिल है.''
ओडिशा को 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को फानी को लेकर ओडिशा के भुवनेश्वर में सीएम नवीन पटनायक और अधिकारियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग भी की.
पीएम मोदी ने फानी प्रभावित ओडिशा को 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद राशि देने का ऐलान किया है. इस बारे में उन्होंने कहा, ''भारत सरकार ने पहले 381 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. अब 1000 करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)