ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवानों के बीच PM-‘आजमाने की कोशिश होती है तो जवाब प्रचंड मिलता है’

राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेलवाला बॉर्डर पर पीएम ने सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दिवाली मनाई.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री मोदी इस बार भी जवानों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे. राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला बॉर्डर पर पीएम ने सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दिवाली मनाई. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही वह हर दिवाली सशस्त्र बलों के साथ मना रहे हैं. इस बार सेलिब्रेशन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना दिवाली समारोह के दौरान सीमा पर प्रधानमंत्री के साथ होंगे.

पीएम अपने संबोधन में जवानों के शौर्य के जिक्र के साथ-साथ पाकिस्तान को भी हिदायत देते दिखे. पीएम ने कहा कि आज के भारत को आजमाने की कोशिश करता है उसको जवाब भी प्रचंड मिलता है.

राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेलवाला बॉर्डर पर पीएम ने सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दिवाली मनाई.
जब भी जरूरत पड़ी है भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है. आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है.
जैसलमेर में पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेलवाला बॉर्डर पर पीएम ने सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दिवाली मनाई.

पीएम ने इशारों-इशारों में ही चीन की विस्तारवादी नीति पर भी अपनी बात रखी और कहा कि भारत ऐसे विस्तारवादी सोच के खिलाफ आवाज बन रहा है.

आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है. विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है. इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है.
जैसलमेर में पीएम मोदी
राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेलवाला बॉर्डर पर पीएम ने सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दिवाली मनाई.

'लोंगेवाला पोस्ट' के शौर्य का जिक्र

लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचे पीएम मोदी ने 1971 में यहां हुए युद्ध की जमकर तारीफ की और इस युद्ध के हीरो रहे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी को भी याद किया.

देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है. इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को जोश से भर देती है.
जैसलमेर में पीएम मोदी
राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेलवाला बॉर्डर पर पीएम ने सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दिवाली मनाई.

बता दें कि 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मेजर के पद पर तैनात कुलदीप सिंह ने राजस्थान के लोंगेवाला में प्रसिद्ध युद्ध की रात को अपनी चौकी पर आंच नहीं आने दी थी, जहां केवल 120 सैनिकों ने उन्नत पाकिस्तानी पट्टोन टैंकों और दो हजार से ज्यादा सैनिकों द्वारा पूरे जोर-शोर से किए हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था. कुलदीप सिंह के इस असाधारण नेतृत्व का परिचय दिए जाने पर उन्हें भारत सरकार द्वारा महावीर चक्र (एमवीसी) से सम्मानित किया गया था.

पीएम मोदी के तीन आग्रह

दिवाली के इस मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने ''लोकल के लिए वोकल'' होने की बात पर भी जोर दिया और कहा कि सेनाओं ने ये फैसला लिया है कि वो 100 से ज्यादा हथियारों और साजो सामान को विदेश से नहीं मंगवाएंगी.

इस मौके पर पीएम ने देशवासियों से तीन आग्रह भी किए हैं-

पहला- कुछ न कुछ नया Innovate करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए.

दूसरा- योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए.

तीसरा- अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम एक भाषा जरूर सीखिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×