ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर, आज मालदीव कल श्रीलंका

मालदीव और श्रीलंका का दौरा ‘नेबरहुड फर्स्ट’ (पड़ोसी पहले) नीति की अहमियत को दर्शाता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से अपने दो दिन के मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं. दोबारा पीएम बनने के बाद ये उनका पहला विदेशी दौरा है. अपने दौरे के लिए पीएम मोदी देर रात केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले मालदीव जाएंगे, उसके बाद रविवार को श्रीलंका का दौरा करेंगे.

अपने दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका मालदीव और श्रीलंका का दौरा ‘नेबरहुड फर्स्ट’ (पड़ोसी पहले) नीति की अहमियत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह विदेश यात्रा दोनों समुद्री देशों के साथ भारत के बाईलेटरल रिलेशन को और मजबूत करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दौरे पर रवाना होने से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मालदीव में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और कोलंबो में श्रीलंका के शीर्ष नेता से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के आमंत्रण पर इन दोनों देशों के दौरे पर जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा,

“मुझे विश्वास है कि मालदीव और श्रीलंका के मेरे दौरे से समुद्री क्षेत्र में स्थित हमारे पड़ोसियों के साथ हमारी निकटता और रिश्ते में और मजबूती आएगी. यह हमारी ‘पड़ोसी पहले नीति’ और क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और विकास के हमारे नजरिए के मुताबिक होगी.”

दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा

दोबारा सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहली विदेश यात्रा है. प्रधानमंत्री रहते मोदी का यह तीसरा श्रीलंकाई दौरा है. इससे पहले वे 2015 और 2017 में भी श्रीलंका दौरे पर जा चुके हैं.

बता दें कि 21 अप्रैल को श्रीलंका में बम धमाका हुआ था जिसमें 11 भारतीय समेत 258 लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में मोदी इस हमले के बाद श्रीलंका जाने वाले पहले विदेशी नेता होंगे.

मोदी राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने हमला पर कहा,

“भारत के लोग श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं, जिन्हें ईस्टर के बाद हुए भयानक आतंकी हमलों के मद्देनजर बड़ी पीड़ा और विनाश का सामना करना पड़ा था. हम आतंक के खिलाफ लड़ाई में श्रीलंका का पूरा समर्थन करते हैं. पिछले कुछ सालों के दौरान हमारे द्विपक्षीय संबंधों में काफी मजबूती आई है. मैं अपने दौरे के दौरान श्रीलंका के नेता से मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं.”

"भारत का मालदीव के साथ गहरा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध"

पीएम मोदी ने मालदीव को महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा, "मालदीव का मेरा दौरा दोनों देशों के महत्व को प्रतिबिंबित करता है. हम दोनों समुद्री क्षेत्र के पड़ोसी के रूप में अपने रिश्तों से जुड़े हैं और लंबे अरसे से हमारी मित्रता बनी हुई है."

उन्होंने कहा, "मालदीव के साथ हमारा द्विपक्षीय संबंध पिछले दिनों काफी मजबूत हुआ है. मुझे विश्वास है कि मेरे दौरे से हमारी बहुआयामी साझेदारी को और मजबूती मिलेगी."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को मालदीव पहुचेंगे. पीएम मोदी मालदीव की संसद में भाषण भी देंगे. उसके बाद वे 9 जून को कुछ देर के लिए श्रीलंका जाएंगे. मोदी रविवार सुबह करीब 11 बजे श्रीलंका पहुंचेंगे यहां वे राष्ट्रपति भवन में सिरिसेना के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×