ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को बताया खोखला इंसान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खोखला इंसान बताया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खोखला इंसान बताया है. उन्होंने रविवार को कहा कि मोदी ने देश के लिए कुछ नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर संसद में वादा करने के बावजूद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से इनकार करने का आरोप भी लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नायडू बोले- मोदी ने गुजरात के लिए कुछ नहीं किया

नायडू ने कहा कि मोदी ने 12 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपने गृह राज्य गुजरात के लिए भी कुछ नहीं किया, लेकिन हर किसी को विश्वास दिला दिया कि उन्होंने बड़े काम किए.

नायडू ने कहा, ''हम सबने इस पर विश्वास किया. पूरे देश ने विश्वास किया, लेकिन लोग ठगे गए.'' उन्होंने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 को लागू किए जाने और इससे जुड़े आश्वासनों पर श्वेत पत्र जारी किया, जिसमें मुख्यत: प्रधानमंत्री को निशाना बनाया गया.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ''नरेंद्र मोदी ने जो कहा उस पर हम सबने भरोसा किया. आज नरेंद्र मोदी क्या हैं... खोखले.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''आपके पास पैसा है, आप इसे वोटों को खरीदने में लगा रहे हैं...आपकी गतिविधियों के चलते बहुत से लोग गलत चीजें करने पर मजबूर हुए.''

''वो सुप्रीम कोर्ट को सिखा रहे हैं ग्रामर''

नायडू ने कहा, ''(राफेल मामले पर केंद्र द्वारा) सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए सील्ड कवर में ग्रामर की गलतियां हैं. आप उन्हें क्या बुलाओगे? वो सुप्रीम कोर्ट को ग्रामर सिखा रहे हैं.'' गुजरात की बात करते हुए नायडू ने कहा कि गुजरात से ज्यादा प्रति व्यक्ति आय तो तेलंगाना में है. उन्होंने कहा सवाल किया कि 12 साल गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के बाद मोदी ने इसके साथ क्या न्याय किया?

(इनपुट: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×