प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की राजधानी माले में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य प्रायोजित आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद से निपटना वैश्विक नेताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.
मोदी ने मालदीव की संसद 'पीपुल्स मजलिस' को संबोधित करते हुए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में खुलेपन और संतुलन का आह्वान भी किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मालदीव की संसद 'पीपुल्स मजलिस' से पीएम मोदी ने दिए ये 10 बड़े संकेत
- आतंकवाद सिर्फ एक देश या एक क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए चुनौती है.
- ऐसा कोई दिन नहीं है, जब आतंकवादी हमले नहीं कर रहे हैं. उनके पास बैंक खाते नहीं हैं, फिर भी उनके पास पैसे की कमी नहीं है. वे आखिर पैसा कहां से पाते हैं, कौन उन्हें देता है. राज्य प्रायोजित आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है.
- अच्छा आतंकवादी और बुरा आतंकवादी के बीच फर्क करके गलती की गई है. यह दिखावटी अंतर है. मानवता में विश्वास करने वाली सभी ताकतों को एकजुट होना चाहिए.
- इन चुनौतियों पर चर्चा के लिए समयबद्ध तरीके से एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए. अगर अब देरी हुई तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी.
- वैश्विक समुदाय ने जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर सम्मेलन और बैठकें आयोजित की हैं, अब उसे आतंकवाद के मुद्दे पर भी साथ में आना चाहिए. अब आतंकवाद पर वैश्विक सम्मेलन का समय है.
- भारत और मालदीव के रिश्ते इतिहास से भी पुराने हैं. मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि मालदीव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर भारतीय आपके साथ है.
- भारत मालदीव के साथ अपनी गहरी मित्रता को मजबूत करने के लिए बचनबद्ध है. 'पड़ोसी पहले की' नीति उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
- मालदीव सरकार ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' से सम्मानित किया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ संयुक्त रूप से यहां समग्र प्रशिक्षण केंद्र और तटीय निगरानी रडार प्रणाली का उद्घाटन किया.
- दोनों पक्षों ने भारतीय नौसेना और मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के बीच श्वेत शिपिंग जानकारी साझा करने पर एक तकनीकी समझौते के अलावा पांच अन्य समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)