ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन से तनाव के बीच बोले PM-लद्दाख पर नजर गड़ाने वालों को मिला जवाब

भारत का मजबूत होना, दुनिया की शांति के लिए बेहद जरूरी है: PM मोदी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 66 वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चीन से चल रहे सीमा विवाद पर कहा कि लद्दाख में भारत की जमीन पर नजर गड़ाने वालों को करारा जवाब मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम ने कहा कि ''अगर भारत दोस्ती निभाना जानता है, तो आंख में आंख डालकर, करारा जवाब देने भी भारत को आता है.''

पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए याद दिलाया कि ''सैकड़ों सालों तक हमलावरों ने भारत पर हमले किए, उन्हें लगता था कि भारत खत्म हो जाएगा, लेकिन उन संकटों से भारत ज्यादा खूबसूरती के साथ निकलकर सामने आया.''

लद्दाख में भारत की भूमि पर नजर डालने वालों को करारा जवाब मिला है. हमारे बीस सैनिकों ने दिखा दिया कि वो कभी भी मां भारती पर आंच नहीं आने देंगे. 20 शहीद जवानों के सामने पूरा देश नतमस्तक है. हर भारतीय को उनके खोने का दर्द है.
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी

डिफेंस सेक्टर में होना होगा आत्मनिर्भर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में आजादी के पहले कई तरह की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां थीं और भारत डिफेंस सेक्टर में आगे था. लेकिन आजादी के बाद इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया गया और कई देश जो कभी भारत से पीछे हुआ करते थे, आज भारत से डिफेंस सेक्टर में आगे निकल गए.

पीएम ने कहा कि भारत अब डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनना होगा, हमारा देश जितना मजबूत होगा, दुनिया में शांति की स्थिरता के लिए उतना ही अच्छा होगा.

पढ़ें ये भी: ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×