ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद मेट्रो का ‘मंगलमय’ सफर शुरू होने वाला है,ये रही खास बातें

30 किलोमीटर लंबे हैदराबाद मेट्रो के इस चरण को 29 नवंबर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे. पीएम तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के साथ मियापुर से कुकतपल्ली तक मेट्रो में सफर करेंगे.

हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का पहला फेज देश का पहला सबसे लंबा फेज है. मियापुर से नागोले के बीच 30 किलोमीटर लंबे हैदराबाद मेट्रो के इस चरण को 29 नवंबर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खास बातें

  • 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर 24 स्टेशन हैं.
  • शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी.
  • यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे सुबह 5.30 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा.
  • दो किलोमीटर तक के लिए कम से कम किराया 10 रुपये होगा और 26 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए ज्यादा से ज्यादा किराया 60 रुपये होगा.
  • सभी ट्रेनों में शुरुआत में 3 डिब्बे (कोच) होंगे.
  • यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर 6 किया जाएगा.
  • तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) मेट्रो के लिए फीडर सेवाएं भी शुरू करेगी.

एलएंडटी ने किया है निर्माण

इंफॉर्मेशन मिनिस्टर टी रामा राव ने इसे सबसे नया प्रोजेक्ट बताया है. साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिरप मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बताया है. बता दें कि इसका निर्माण एलएंडटी ने किया है. शुरुआत में हर ट्रेन में 330 यात्री क्षमता वाले तीन कोच होंगे. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो के कोच की संख्या बढ़ाकर 6 कर दी जाएगी. एडवरटाइजमेंट रेवेन्यू का भी फायदा उठाया जाएगा.

2012 में हुई थी शुरुआत

हैदराबाद में साल 2012 में 14,132 करोड़ रुपये की लागत से 72 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना की शुरुआत की गई थी. इसका काम साल जुलाई में पूरा होना था. लेकिन कई कारणों से ये पूरा नहीं हो पाया और डेवलपर को 17 महीने का और समय दिया गया. अब 2018 के अंत तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×