ADVERTISEMENTREMOVE AD

"जम्मू-कश्मीर से मेरा 40 साल का नाता": पीएम मोदी ने जम्मू में आर्टिकल 370 पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 32,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर (PM Modi in Jammu Kashmir) के लोगों को 32 हजार करोड़ रूपये की सौगात दी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में विशाल रैली को संबोधित किया. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मंच पर मौजूद थें. पीएम मोदी ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर, एक संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है. अब प्रदेश का कोई इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को विकसित बनाने के लिए गरीब, किसान, युवाशक्ति और नारीशक्ति पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर से बताया 40 साल का नाता

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अपना 40 साल पुराना नाता बताया. कहा, "मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है. बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं.जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है."

उन्होने कहा, "370 की ताकत देखिए, 370 (Article 370) जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए. पीएम मोदी ने कहा कि अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.

"70 सालों के अधूरे सपने मोदी पूरे करेगा"

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि," जम्मू-कश्मीर हमेशा परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है. परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती. सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे.पर आने वाले कुछ वक्त में लोगों के 70 साल के अधूरे सपने मोदी पूरा करके देगा."

"पहले जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं"

अपने संबोधन में मोदी ने कहा, एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी. बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने प्रदेश में करोड़ो के प्रोजेक्ट का शिलान्यास का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट शिक्षा,कौशल,रोजगार, शहर, उद्दोग और कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×