ADVERTISEMENTREMOVE AD

सऊदी अरब पहुंचे PM मोदी, क्राउन प्रिंस से कई मुद्दों पर होगी बात

पीएम मोदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बात करेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होने वाले फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पीएम मोदी को न्योता दिया था, जिसके बाद पीएम सऊदी अरब के लिए रवाना हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्मजोशी से हुआ स्वागत

पीएम मोदी एयर इंडिया के विशेष विमान से सोमवार देर रात सऊदी अरब पहुंचे. यहां पहुंचते ही उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. पीएमओ की तरफ से इस स्वागत की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. जिसमें लिखा है कि पीएम मोदी कुछ ही देर पहले सऊदी अरब पहुंचे हैं.

पीएम मोदी सऊदी अरब में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी. इस दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कई मुद्दों पर समझौते भी होंगे.

पीएम मोदी सऊदी अरब में 'भारत के लिए आगे क्या' विषय पर लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भारत में व्यापार और अन्य क्षेत्र में निवेश की चर्चा करेंगे. मंच को संबोधित करने के अलावा वह सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ इस पर चर्चा भी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों है ये यात्रा अहम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की यात्रा के दौरान तेल और गैस, नवीनीकरण ऊर्जा और नागरिक उड्डयन समेत अलग महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) टी एस तिरुमूर्ति ने कहा,

“जिन अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, उनमें भारत-सऊदी अरब स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की शुरुआत करना, रुपे कार्ड शुरू करने पर समझौता ज्ञापन और दोनों देशों की ई-प्रवास प्रणाली के बीच समन्वय लाने पर अलग समझौता शामिल है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रा से पहले दिया संदेश

पीएम मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा से पहले दोनों देशों के रिश्तों पर एक संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘‘भारत और सऊदी अरब के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ तथा प्रगाढ़ संबंध रहे हैं. सऊदी अरब भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में सबसे बड़े और भरोसेमंद आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है.’’

उन्होंने कहा कि मैं सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से भी मिलूंगा और द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों तथा पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान, रणनीतिक भागीदारी परिषद की स्थापना के लिये समझौता भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत कर नए स्तर पर ले जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×