पीएम ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब दस करोड़ 74 लाख परिवार कवर होंगे. इस योजना के तहत इन सभी परिवारों के सदस्यों को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ होगा. परिवारों को सुविधाओं के अभाव और गरीबी के स्तर के आधार पर चयनित किया गया है यानी करीब 50 करोड़ लोग इस योजना से सीधे जुड़ेंगे.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों के 60 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के 85 फीसदी परिवार इस योजना के तहत कवर किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-अगर आप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको इन तीनों देशों की आबादी को भी जोड़ दें, तो उनकी कुल संख्या इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के करीब ही होगी.
विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी
पीएम मोदी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले अगर गरीबों के सशक्तिकरण के लिए काम करते तो आज देश के गरीब किसी और जगह पर होते. पीएम ने कहा मैंने गरीबी को जिया है, मुझे पता है गरीबी का क्या स्वाभिमान होता है. लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए गरीबों का इस्तेमाल किया.
पीएम मोदी ने लॉन्च किया आयुष्मान भारत योजना
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े गरीब से गरीब शख्स को इलाज मिलना चाहिए. उसे स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिले इस विजन के साथ सरकार ने ये कदम उठाया है. ये योजना आज से लागू हुई , लेकिन पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रायल चल रहा था. मुझे उम्मीद है कि इस योजना से लोगों को पूरा फायदा मिलेगा. देश के हर नागरिक को उचित इलाज मिले इसी भावना के साथ इस योजना की शुरुआत की जा रही है.
पीएम मोदी रांची पहुंचे
पीएम मोदी रांची पहुंचे गए हैं. आज सुबह पीएम ने ट्वीट किया- 'देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जो गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का एक बड़ा कदम है.'