ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM ने लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना,10 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब दस करोड़ 74 लाख परिवार कवर होंगे,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब दस करोड़ 74 लाख परिवार कवर होंगे. इस योजना के तहत इन सभी परिवारों के सदस्यों को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ होगा. परिवारों को सुविधाओं के अभाव और गरीबी के स्तर के आधार पर चयनित किया गया है यानी करीब 50 करोड़ लोग इस योजना से सीधे जुड़ेंगे.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों के 60 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के 85 फीसदी परिवार इस योजना के तहत कवर किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

2:22 PM , 23 Sep

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-अगर आप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको इन तीनों देशों की आबादी को भी जोड़ दें, तो उनकी कुल संख्या इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के करीब ही होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:14 PM , 23 Sep

विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी

पीएम मोदी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले अगर गरीबों के सशक्तिकरण के लिए काम करते तो आज देश के गरीब किसी और जगह पर होते. पीएम ने कहा मैंने गरीबी को जिया है, मुझे पता है गरीबी का क्या स्वाभिमान होता है. लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए गरीबों का इस्तेमाल किया.

1:53 PM , 23 Sep

पीएम मोदी ने लॉन्च किया आयुष्मान भारत योजना

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े गरीब से गरीब शख्स को इलाज मिलना चाहिए. उसे स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिले इस विजन के साथ सरकार ने ये कदम उठाया है. ये योजना आज से लागू हुई , लेकिन पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रायल चल रहा था. मुझे उम्मीद है कि इस योजना से लोगों को पूरा फायदा मिलेगा. देश के हर नागरिक को उचित इलाज मिले इसी भावना के साथ इस योजना की शुरुआत की जा रही है.

12:58 PM , 23 Sep

पीएम मोदी रांची पहुंचे

पीएम मोदी रांची पहुंचे गए हैं. आज सुबह पीएम ने ट्वीट किया- 'देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जो गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का एक बड़ा कदम है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 23 Sep 2018, 11:21 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×