प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 29 अगस्त को अपना मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' (Mann Ki Baat) दिया. कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 4 दशक बाद भारत को ओलंपिक में हॉकी का पदक मिला. इस समय मेजर ध्यानचंद जहां भी होंगे वहां उनकी आत्मा को प्रसन्नता होगी. पीएम ने कहा, "आज मेजर ध्यानचंद जी की जंयती है. हमारा देश उनकी स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है."
पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं ने मन में ठान लिया कि कैसे दुनिया में भारत के खिलौनों की पहचान बनानी है. पीएम ने कहा, "युवा अब नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. आज युवा इसपर ध्यान केंद्रित कर रहा है."
"हर परिवार में अब खेलों के बारे में चर्चा होने लगी है. क्या हमें अब इसे रूकने देना चाहिए? अब खेल-कूद को रूकना नहीं है. इस गति को अब रोकना नहीं है. अब हमारे खेल के मैदान भरे हुए होने चाहिए."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
'मन की बात' संबोधन में पीएम ने क्या-क्या कहा?
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के गांव की ग्राम पंचायत ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कचरे से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट बनाया है. पूरे गांव से कचरा लाकर उससे बिजली बनाई जाती है. बिजली का इस्तेमाल गांव की स्ट्रीट लाइटों में इस्तेमाल होता है.
एमपी का इंदौर पिछले कई सालों से 'स्वच्छता' रैंकिंग में नंबर वन पर है. अब इंदौर के लोगों ने अपने शहर को 'वाटर प्लस सिटी' बनाने का संकल्प लिया है. हमारे देश में 'वाटर प्लस' शहरों के साथ स्वच्छता भी सुधरेगी.
गुजरात के केवड़िया में Radio Unity- 90 FM के नाम से एक कम्युनिटी FM रेडियो सर्विस चल रही है. रेडियो जॉकी संस्कृत में बातचीत करते हैं. भाषा को लेकर नई जागरुकता आ रही है और अब हमें अपनी विरासत को बचाने के लिए और कोशिशें करनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)