ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mann Ki Baat: "ट्रांसलेशन के लिए करें AI का उपयोग"- हेल्थ-इनोवेशन पर क्या बोले PM मोदी?

पीएम मोदी ने देशवासियों से नववर्ष 2024 में भी 2023 की तरह की ही भावना और गति को बनाए रखने का आह्वान किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Mann Ki Baat 108 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 के अपने आखिरी 'मन की बात' एपिसोड में भारत की उपलब्धियां गिनाईं. पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 108वें एपिसोड में फिट इंडिया, एआई टूल, राम मंदिर का जिक्र किया और भारत को इनोवेशन हब बनाने की बात पर जोर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मन की बात के 108वें एपिसोड को 'विशेष' बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे लिए 108 नंबर का महत्व और इसकी पवित्रता गहन अध्ययन का विषय है. एक माला में 108 मोती, 108 बार जप, 108 दिव्य स्थल, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, यह संख्या 108 अपार आस्था से जुड़ी है.''

नए साल की दी शुभकामनाएं, बोले-भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2023 में भारत द्वारा हासिल की गई कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी. देशवासियों से नववर्ष 2024 में भी 2023 की तरह की ही भावना और गति को बनाए रखने का आह्वान भी किया.

प्रधानमंत्री ने कहा..."ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस साल हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है. विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है. 2024 में भी हमें इसी भावना और गति को बनाए रखना है."

इनोवेशन को लेकर बोले पीएम-हम रुकने वाले नहीं

वर्ष 2023 में भारत द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा...

"भारत का इनोवेशन हब बनना, इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं. 2015 में हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 81वें रैंक पर थे. आज हमारी रैंक 40 है. इस साल भारत में फाइल होने वाले पेटेंट्स की संख्या ज्यादा रही है, जिसमें करीब 60 प्रतिशत डोमेस्टिक फंड के थे."

उन्होंने आगे कहा भारत के प्रयास से 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया गया. इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप्स को बहुत सारे अवसर मिले हैं.

'जोगो टेक्नोलॉजीज' का किया जिक्र

उन्होंने फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर देने की नसीहत दी और 'फिट इंडिया' के लिए कई अनूठे प्रयासों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा

"फिजिकल हेल्थ को लेकर दिलचस्पी जिस तरह से बढ़ रही है, उससे इस क्षेत्र से जुड़े कोच और ट्रेनर्स की डिमांड भी बढ़ रही है. 'जोगो टेक्नोलॉजीज' जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में मदद कर रहे हैं...मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप मुझे इनोवेटिव हेल्थकेयर स्टार्टअप के बारे में लिखना जारी रखें, जो फिट इंडिया के सपने को साकार करने में योगदान दे रहे हैं."

प्रसारण के दौरान ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद और अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फिटनेस टिप्स साझा किए.

अक्षय कुमार ने सेहत पर ध्यान देने की नसीहत देते हुए कहा " फिल्टर जीवन न जिएं, फिट जीवन जिएं".

"ट्रांसलेशन के लिए करें AI टूल का उपयोग"

उन्होंने आगे कहा...

"आपको पता ही होगा कि काशी-तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग तमिलनाडु से काही पहुंचे थे, वहां, मैंने पहली बार सार्वजनिक मंच से उनसे संवाद करने के लिए एआई टूल 'भाषिनी' का इस्तेमाल किया. मैंने हिंदी में संबोधित कर रहा था और तमिलनाडु के लोग मुझे रियल टाइम में तमिल भाषा में सुन रहे थे, मैं आज की युवा पीढ़ी से आग्रह करता हूं कि वे रियल टाइम में ट्रांसलेशन के लिए संबंधित एआई टूल का पता लगाएं..."

राम मंदिर पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है. लोग अपनी भावनाओं को अलग-अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं.आपने देखा होगा कि बीते कुछ दिनों में श्री राम और अयोध्या को लेकर कई सारे नए गीत और भजन बनाए गए हैं. बहुत से लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं. कुछ गीतों और भजनों को तो मैंने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऐसा लगता है कि कला जगत अपनी अनूठी शैली में ऐतिहासिक क्षण का सहभागी बन रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने लोगों से हैशटैग 'श्रीरामभजन' के साथ अपनी रचनाओं को साझा करने का आग्रह करते हुए आगे कहा, "मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक कॉमन हैशटैग के साथ शेयर करें. मेरा आपसे अनुरोध है कि हैशटैग 'श्रीरामभजन' के साथ आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर करें. यह संकलन भावों का, भक्ति का ऐसा प्रवाह बनेगा जिसमें हर कोई राममय हो जाएगा "

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×