ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने बढ़ाया ‘खेल रत्‍न’ का हौसला, दिग्‍गजों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने पीवी सिंधु, साक्षी मलिक व अन्‍य खिलाड़ि‍यों से अपने आवास पर मुलाकात की.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्‍मानित किए जाने का सिलसिला जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सिल्‍वर जीतने वाली पीवी सिंधु, ब्रॉन्‍ज जीतने वाली साक्षी मलिक व अन्‍य दिग्‍गज खिलाड़ि‍यों से अपने आवास पर मुलाकात की है.

खिलाड़ि‍यों में जिम्नास्ट दीपा कर्माकर और शूटर दीपू राय भी शामिल थे. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की.

खेल मंत्री विजय गोयल ने बताया कि पीएम मोदी ने खेल रत्न, ध्यानचंद, द्रोणाचार्य व तेनजिंग नॉर्गे पुरस्कार विजेताओं से भी मुलाकात की.

सचिन ने भी किया था सम्‍मानित

इससे पहले, रियो ओलंपिक में भारत के गुडविल एम्‍बेसडर और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद में खिलाड़ि‍यों को सम्‍मानित किया था.

सचिन ने गोपीचंद अकादमी में आयोजित समारोह के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिला पहलवान साक्षी मलिक, सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और मामूली अंतर से पदक से चूक गईं महिला जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को भेंट के तौर पर बीएमडब्ल्यू कार दी. सचिन ने चारों खेल हस्तियों को कार की चाबियां सौंपने के बाद सेल्‍फी भी ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×