महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव तारीखों का ऐलान होने वाला है. ऐसे में बीजेपी अब चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने जा रही है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम मोदी नासिक में एक बड़ी रैली करेंगे. जहां वो एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधेंगे और मोदी सरकार 2.0 के बड़े ऐलानों को एक बार फिर जनता के सामने रखेंगे.
पीएम मोदी उत्तर महाराष्ट्र में नासिक की एक दिन की यात्रा करेंगे, जहां वह ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली को संबोधित करेंगे. यह यात्रा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुरू की थी. फड़णवीस ने बीते पांच साल में अपनी सरकार के कामकाज को बताने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की यात्रा की.
पीएम मोदी की नासिक में रैली
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का आगाज
पीएम मोदी उत्तर महाराष्ट्र में नासिक की एक दिन की यात्रा करेंगे.
महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव तारीखों का ऐलान होने वाला है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा-
दिल्ली की गलत नीतियों की वजह से कश्मीर के लोगों ने 40 सालों तक बहुत कुछ झेला है. अब वहां के लोग विकास चाहते हैं, आपकी ये सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए अपनी जान लगा देगी. पूरा देश हमारे फैसले के साथ था, लेकिन कांग्रेस, एनसीपी जैसी कई पार्टियों ने ऐसी बातें की जो आतंकियों के लिए हथियार बन गईं.
पीएम मोदी ने शरद पवार पर हमला बोला-
आप जैसा नेता वोट के लिए गलतबयानी करें, तो बहुत बुरा लगता है, शरद पवार जी को पड़ोसी देश अच्छा लगता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के 100 दिनों का जिक्र करते हुए कहा-
60 साल के बाद कोई सरकार दोबारा चुनकर आई है, जब आप ताकत देते हैं, तो सरकार और तेजी से काम करती हैं. 100 दिन के अंदर सरकार ने जो किया वो आपकी दी हुई ताकत का नतीजा है.
पीएम ने सीएम देवेंद्र फड़णवीस की तारीफ करते हुए कहा-
देवेंद्र जी ने 5 साल तक महाराष्ट्र की सेवा की, जिसके लिए मैं उनको बधाई देता हू, एक बार फिर फड़णवीस जी को मौका देकर महाराष्ट्र का विकास करने में मदद करें. 5 साल में महाराष्ट्र मे किसानों को बेहतर सुविधाएं मिली, यहां की बहनों को स्वरोजगार के अवसर मिले.