नवरात्रि का त्योहार इस समय जोरों पर है. देवी मां के करोड़ों भक्तों में एक भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. भक्तिवश मोदी ने 9 दिन का उपवास रखा है. इस दौरान वो दूध, जूस और पानी ही पीते हैं.
...लेकिन काम पर नहीं कोई असर
लेकिन प्रधानमंत्री की ऊर्जा का आलम यह है कि इससे उनकी कार्यशैली पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. आज उनको इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नालॉजी के कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करना है. इसके अलावा वो मलेशियाई पीएम नजीब रजक से भी मुलाकात करेंगे. पीएम रात में 10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हैकथॉन को भी संबोधित करेंगे.
वहीं कल भी पीएम के लिए बेहद व्यस्तता भरा दिन है. कल वो ‘चेनीनी नशीरी टनल’ देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद ऊधमपुर में एक जनसभा के सामने भाषण भी देंगे. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल पूरा होने के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)