पूरे देश में गणेशोत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने देश को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में लिखा, 'गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी’ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है. मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं.'
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई. गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के इस पवित्र त्योहार पर सभी को शुभकामनाएं. भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे. प्रार्थना है कि सभी जगह खुशहाली आए.'
गृहमंत्री अमित शाह ने भी सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, "आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान गणेश आपके एवं आपके परिवार के स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि करें. ॐ महागणाधिपतये नमः!"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)