ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali 2023: हिमाचल के लेप्चा पहुंचे ​PM मोदी, जवानों संग मनाएंगे दिवाली

PM Modi Diwali Celebration: 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी आर्मी जवानों के साथ दिवाली मनाते आए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 12 नवंबर यानी रविवार की सुबह जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर तस्वीरें शेयर कर लिखा "हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो आर्मी की वर्दी पहने और सुरक्षाकर्मियों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

2014 से जवानों के साथ पीएम ने मनाई दिवाली

2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी आर्मी जवानों के साथ दिवाली मनाते आए हैं. हर दिवाली वे जवानों के साथ बातचीत करते हैं. उन्हें मिठाईयां खिलाते हैं और उनके साथ दिवाली का त्योहार मनाते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम की आर्मी जवानों के साथ ये नौवीं दिवाली है.
PM Modi Diwali Celebration: 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी आर्मी जवानों के साथ दिवाली मनाते आए हैं.

आर्मी अधिकारियों के साथ बात करते हुए पीएम मोदी

(फोटो: @narendramodi)

2014 में पीएम मोदी ने सियाचिन में सुरक्षा बलों के साथ दीयों का ये त्योहार मनाया था. इसके अगले साल वे पंजाब दौरे पर गए, जहां उन्होंने 1965 के युद्ध में भारतीय सेना की सफलताओं का सम्मान में तीन स्मारकों पर गए.

2016 में, वे चीन सीमा के पास सैनिकों से मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे और उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स और सुमदोह के सेना जवानों के साथ बातचीत की.

PM Modi Diwali Celebration: 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी आर्मी जवानों के साथ दिवाली मनाते आए हैं.

कारगिल में दिवाली मनाते पीएम मोदी

(फोटो: @narendramodi)

2017 में, दिवाली पर पीएम उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में गए. 2018 में उन्होंने उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई, जहां वे सैनिकों से अचानक मुलाकात करने पहुंचे थे.

2019 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सैनिकों के संग और 2020 में उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई.

PM Modi Diwali Celebration: 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी आर्मी जवानों के साथ दिवाली मनाते आए हैं.

2022 में पीएम मोदी ने कारगिल में जवानों के साथ मनाई थी दिवाली

2021 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में रोशनी का त्योहार मनाया. पिछले साल पीएम मोदी ने कारगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×