ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 साल बाद भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार, फरवरी-मार्च का सर्वे

देश की जनता में पीएम मोदी के प्रति भरोसा अब भी कायम है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के 3 साल के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. विपक्षी पार्टियां भले ही नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार को नाकाम ठहरा रही है, लेकिन देश की जनता में उनके प्रति भरोसा अब भी कायम है. प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD
21 फरवरी से 10 मार्च के दौरान 2,464 लोगों पर कराए गए सर्वे में यह आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक भारत में हर दस में से नौ व्यक्ति नरेंद्र मोदी के प्रति सकारात्मक राय रखते हैं.

युवाओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं मोदी

इस सर्वे के मुताबिक 2016 में मोदी की लोकप्रियता में थोड़ी गिरावट जरूर आई थी, लेकिन 2017 में उन्होंने अपना खोया हुआ जन समर्थन वापस हासिल भी किया और उसमें 12 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई. वैसे खास बात ये है कि मोदी 18 से 29 साल के उम्र के लोगों के बीच ज्यादा पापुलर हैं.

राहुल -सोनिया से ज्यादा लोकप्रिय मोदी

इस सर्वे में राहुल गांधी मोदी से काफी पीछे हैं, मोदी पर 88 फीसदी लोगों ने भरोसा जताया है, जबकि राहुल पर 58 फीसदी लोगों ने वहीं सोनिया गांधी को 57 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 39 फीसदी भारतीयों की पसंद हैं.

पूरे भारत में है मोदी की लोकप्रियता

सर्वे के मुताबिक मोदी की लोकप्रियता पूरे भारत में है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में 0 में से 9 लोगों ने मोदी पर भरोसा जताया है. वहीं, पश्चिम राज्य गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़ के लोग भी उनको पसंद करते हैं. इस साल मोदी की लोकप्रियता का प्रतिशत 57 दर्ज किया गया, यह 2016 में 65 फीसदी, 2015 में 58 और 2013 में 49 फीसदी था.

पीएम के साथ-साथ उनकी पार्टी की लोकप्रियता भी कम नहीं है. भारतीय जनता पार्टी पर 84 फीसदी लोगों ने भरोसा जताया है, जबकि 59 फीसदी लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×