ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए मोदी, मनमोहन पर किया हमला

मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने एक बार फिर अपना नारा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ दोहराया 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने एक बार फिर अपना नारा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ दोहराते हुए दिल्ली हिंसा का जिक्र किया. मोदी ने कहा विकास के लिए शांति और एकता की जरूरी है और हम विकास के लिए लड़ रहे हैं. पीएम ने ये भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता जी जय बोलने में बू आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम देशहित में काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष दलहित में काम करती है. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया को यह जानकारी दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर इशारों में तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता की जय बोलने में बू आती है. ठीक ऐसा ही वातावरण देश की आजादी के समय था, जब कुछ लोगों को वंदे मातरम बोलने में बू आती थी.

संसदीय दल की बैठक में अपने 15 मिनट के भाषण में मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "कुछ लोग दल के लिए जीते हैं, हम देश के लिए जीते हैं. हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास पर चलती है." पीएम मोदी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि विकास के लिए देश में शांति और सद्भभाव जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा आज कल देश मे विरोधी तंत्र ज्यादा ताकत के साथ सक्रिय हो गया हैं. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा, "आप पर सवा सौ करोड़ लोगों का भार है. आप बहुत व्यस्त रहते हैं, लेकिन फिर भी कुछ समय देश के लिए निकालिए और देश के कल्याण में काम कीजिए."

यह भी पढ़ें: सोच रहा हूं इस रविवार फेसबुक,ट्विटर सारा सोशल मीडिया छोड़ दूं: PM

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×