ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी-सऊदी अरब प्रिंस की हुई द्विपक्षीय वार्ता,किंग सलमान बोले- 'वेल डन INDIA'

PM मोदी ने दोनों देशों की पार्टनरशिप पर कहा "ये क्षेत्र और दुनिया की स्थिरता और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है."

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने के बाद, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने 11 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा संबंधों को लेकर चर्चा की. इस दौरान, दोनों नेताओं ने भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद (SPC) की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत-सऊदी अरब ने संबंधों के नए आयाम जोड़े'

बैठक में पीएम मोदी ने भारत-सऊदी अरब की साझेदारी के महत्व पर जोर दिया. पीएम मोदी ने दोनों देशों की पार्टनरशिप पर कहा "ये क्षेत्र और दुनिया की स्थिरता और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है."

PM मोदी ने दोनों देशों की पार्टनरशिप पर कहा "ये क्षेत्र और दुनिया की स्थिरता और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है."

हैदराबाद हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस का स्वागत करते पीएम मोदी

(फोटो: (फोटो: X/@narendramodi)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, "भारत और सऊदी अरब संबंधों में एक नया अध्याय" का आगाज करते हुए पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के लिए हैदराबाद हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस का स्वागत किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "हम बदलते समय के साथ अपने संबंधों में नए आयाम जोड़ रहे हैं."

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और मेरे बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने अपने व्यापार संबंधों की समीक्षा की और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे देशों के बीच वाणिज्यिक संबंध और भी बढ़ेंगे. ग्रिड कनेक्टिविटी, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, अर्धचालक और आपूर्ति श्रृंखला में सहयोग की गुंजाइश बहुत अधिक है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

2019 में हुआ था SPC का गठन

PTI के अनुसार, SPC का गठन अक्टूबर 2019 में पीएम मोदी की रियाद दौरे के दौरान किया गया था. इसकी दो समितियां हैं: राजनीतिक-सुरक्षा-सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति और अर्थव्यवस्था और निवेश समिति. इससे पहले दोनों नेताओं ने सितंबर 2022 में रियाद में हुई दो समितियों की मंत्रिस्तरीय बैठक में बातचीत की थी.

PM मोदी ने दोनों देशों की पार्टनरशिप पर कहा "ये क्षेत्र और दुनिया की स्थिरता और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है."

मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से गले मिलते पीएम मोदी

(फोटो: X/@narendramodi)

क्राउन प्रिंस का राष्ट्रपति भवन में हुआ भव्य स्वागत

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में क्राउन प्रिंस का स्वागत किया, जहां उन्होंने संयुक्त रक्षा सेवाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

'वेल डन इंडिया': सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस

एक बयान में क्राउन प्रिंस ने भारत को सफल G20 की मेजबानी के लिए बधाई दी. अपने स्वागत के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'वेल डन इंडिया, बहुत सी घोषणाएं होंगी, जिससे हमारे दोनों देशों, G20 के सदस्य और पूरे वर्ल्ड को फायदा होगा. इसलिए मैं भारत को वेल डन कहना चाहता हूं और हमलोग दोनों देशों के भविष्य के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.
PM मोदी ने दोनों देशों की पार्टनरशिप पर कहा "ये क्षेत्र और दुनिया की स्थिरता और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है."

G20 की सफल मेजबानी पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने दी शाबाशी

फोटो: X/@narendramodi)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं ने भारत, सऊदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ ने एक मेगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप शिपिंग और रेलवे कनेक्टिविटी कॉरिडोर शुरू करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की.

इस बीच, सऊदी क्राउन प्रिंस की भारत की आधिकारिक राजकीय यात्रा के मौके पर नई दिल्ली में भारतीय-सऊदी निवेश फोरम आयोजित किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×