ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कोरोना को हराने के लिए 7 बातों में देश का साथ मांगा

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है, पीएम ने 21 दिनों से जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढाने का ऐलान किया है. साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और भी सख्ती से किया जाएगा. पीएम ने कहा- ‘मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने 7 बातों में देश का साथ मांगा है

  1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, खासकर जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनका खास ख्याल रखें
  2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें, घर में बने हुए मास्क या फेस कवर का उपयोग करें
  3. अपनी इम्युनिटि बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें.
  4. संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें
  5. जितना हो सके, उतने गरीब परिवार की मदद करें, उनके भोजन की जरूरत पूरी करें
  6. अपने कारोबार, अपने उद्योग में काम कर रहे लोगों को नौकरी से न निकालें
  7. देश के कोरोना योद्धाओं -डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी ऐसे सभी लोगों का सम्मान करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×