ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM ने सांसदों को सदन में रहने का दिया निर्देश, गायब सांसदों की मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ महीनों तक सांसद स्पोर्ट्स प्रमोशन पर फोकस करें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी सांसदों को सदन की कार्यवाही में हमेशा उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक के दौरान पार्टी सांसदों को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निभाने की सलाह दी. प्रधानमंत्री मोदी के संज्ञान में आया था कि सोमवार को राज्यसभा में वित्त मंत्री की ओर से पेश हुए विधेयकों के पास होने के दौरान कुछ पार्टी सांसद गायब रहे. वो भी तब जब सभी को उपस्थित रहने का निर्देश जारी हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर दिन कोई न कोई बिल पेश होता है. ऐसे में पार्टी सांसदों का सदन में उपस्थित रहना जरूरी है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने संसदीय कार्य मंत्री से राज्य सभा में सोमवार को गायब सांसदों की रिपोर्ट भी मांगी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ महीनों तक सांसद स्पोर्ट्स प्रमोशन पर फोकस करें, जिससे खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×