ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की चुप्पी है धरना स्थलों पर बार बार गोलीबारी की वजह:येचुरी

हाल ही में जामिया और शाहीन बाग में गोलीबारी हुई थी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने सीएए-एनआरसी के खिलाफ दिल्ली स्थित जामिया नगर और शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन स्थलों पर बार बार गोलीबारी होने के लिये बीजेपी नेताओं जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी की वजह से बार-बार गोलीबारी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

येचुरी ने कहा धरना स्थलों गोलीबारी बीजेपी नेताओं के हिंसा भड़काए जाने का नतीजा है. एक के बाद एक वारदात, मिलीभगत की ओर इशारा करती है.

‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को खलनायक बता कर हिंसा उकसाने वालों को खुली छूट है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है. बार बार हिंसा भड़काने की घटनाओं की जिम्मेदारी और जवाबदेही सीधे तौर पर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की है’
सीताराम येचुरी, सीपीएम महासचिव

चुनाव आयोग ने की थी बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई

चुनाव आयोग ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भड़काऊ बयान देने के कारण कार्रवाई की थी. आयोग ने दोनों नेताओं को बीजेपी के स्टार प्रचार लिस्ट से बाहर निकालने का आदेश दिया था. अनुराग ठाकुर ने गोली मारो जैसे नारा दिया था.

जामिया और शाहीनबाग में हुई थी गोलीबारी

30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर गोलीबारी हुई थी. कथित तौर पर नाबालिग युवक ने एक छात्र पर गोली चला दी थी, जिससे वह घायल हो गया था. हालांकि पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, 1 फरवरी को शाहीन बाग में धरना स्थल पर गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×