प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर मुद्दे पर पाक को आड़े हाथों लिया. सर्वदलीय बैठक में मोदी ने साफ तौर पर कहा कि पीओके ( पाक अधिकृत कश्मीर ) भारत का अभिन्न हिस्सा है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को पीओके में रह रहे लोगों से भी बातचीत करनी चाहिए, क्योंकि उनके बिना कश्मीर समस्या का हल संभव नहीं है.
उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा
रिपोर्टों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से बलूचिस्तान और पीओके में हो रहे अत्याचारों पर जवाब देने को कहा.
कुछ दिन पहले ही सरकार की कश्मीर मुद्दे पर बदली हुई नीति का संकेत देते हुए गृहमंत्री ने कहा था कि अब हमारे नहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही बात होगी.
वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मौके पर कहा,
वैसे तो हमें केंद्र से बहुत सारी समस्याएं हैं, लेकिन अभी हम केवल इतना चाहते हैं कि कश्मीर में हालात सामान्य हो जाएं.गुलाम नबी आजाद
सर्वदलीय बैठक मॉनसून सेशन के आखिरी दिन बुलाई गई. सभी दलों ने एक आवाज में कश्मीर में शांति का प्रस्ताव पास किया.
रिपोर्टों के मुताबिक, इस बैठक से दो नतीजे निकलकर सामने आए हैं. सभी पार्टियों ने ये माना कि कश्मीर में मसला सुलझाने के लिए सभी पक्षों से बात करनी होगी. दूसरा ये तय हुआ कि अब कश्मीर में सर्वदलीय डेलीगेशन नहीं भेजा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)