प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने तमिलनाडु दौरे के वक्त चेन्नई में सेना प्रमुख एमएम नरवणे को अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा. इस स्वदेशी युद्ध टैंक का डिजाइन, विकास और निर्माण सीवीआरडीई, डीआरडीओ ने 15 अकादमिक संस्थानों, 8 प्रयोगशालाओं और कई एमएसएमई के साथ मिलकर किया है.
चेन्नई पहुंचने पर तमिलनाडु के सीएम ईके पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु के लिए कई इन्फ्रा प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए. उन्होंने 3770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया. चेन्नई मेट्रो का 9.05 किमी लंबा यह एक्सटेंशन नॉर्थ चेन्नई को एयरपोर्ट और सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा.
तमिलनाडु में पीएम मोदी ने कहा,
- ''दो साल पहले पुलवामा हमला हुआ था. हम उस हमले में जान गंवाने वाले अपने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी आगामी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.''
- ''हम अपने सशस्त्र बलों को दुनिया में सबसे ज्यादा मॉडर्न फोर्स बनाने की दिशा में आगे भी काम करते रहेंगे. इसी के साथ भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में फोकस तेजी के साथ आगे बढ़ेगा.''
- ''श्रीलंका में मछुआरों को जब कभी पकड़ा जाता है तब हमने उनकी जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित की है. हमारे कार्यकाल में 1600 से ज्यादा मछुआरों को छुड़वाया गया, अभी
श्रीलंका की हिरासत में कोई भारतीय मछुआरा नहीं है.'' - ''मैं खाद्यान्न उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे इस्तेमाल के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करना चाहता हूं. हम पानी के संरक्षण के लिए जो सकते हैं, वो हमें करना है. हमेशा 'पर ड्रॉप, मोर क्रॉप' का मंत्र याद रखो.''
प्रधानमंत्री ने रविवार को 'चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु' के मध्य चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन भी किया. 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 22.1 किलोमीटर का यह खंड चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों से होकर गुजरता है. इसके बनने से चेन्नई बंदरगाह और इसके आसपास ट्रैफिक कम होगा. रेलवे का यह खंड चेन्नई बंदरगाह और एन्नोर बंदरगाह को आपस में जोड़ता है. यह खंड कई प्रमुख यार्ड्स से गुजरता है और ट्रेनों की आवाजाही के संबंध में परिचालन संबंधी सुविधा प्रदान करता है.
पीएम मोदी ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला भी रखी. यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा. पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
प्रधानमंत्री ने ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला भी रखी. इस नहर का आधुनिकीकरण 2,640 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)