ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM का कांग्रेस पर कटाक्ष, चुनाव आते ही चढ़ता है कर्जमाफी का बुखार

पीएम मोदी ने जम्मू में महारैली के दौरान कांग्रेस को खूब निशाने पर लिया.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में रविवार को कई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने जम्मू में महारैली के दौरान कांग्रेस को खूब निशाने पर लिया. पीएम ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी को कर्जमाफी का बुखार चढ़ जाता है. कांग्रेस की नीयत कभी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की रही नहीं, किसानों के नाम पर वो हमेशा बिचौलियों की जेब भरती रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने बजट का जिक्र करते हुए कहा-

परसो जब हमारे वित्तमंत्री बजट पढ़ रहे थे, तो विपक्ष का चेहरा लटका हुआ था. वो अपना होश गंवा बैठे थे. 

इस मौके पर पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों का भी मुद्दा उठाया. पीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार मेरे कश्मीरी पंडित, कश्मीरी विस्थापित भाइयों और बहनों के अधिकारों, उनके सम्मान और उनके गौरव के लिए समर्पित है, प्रतिबद्ध है . उन्हें हिंसा और आतंकवाद के जिस दौर में अपना घर छोड़ना पड़ा वो हिंदुस्तान कभी नहीं भूल सकता है.

लेह, कश्मीर और जम्मू की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू में 35,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट और कश्मीर घाटी में 9,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन  किया.

पीएम मोदी ने रखी 54 डिग्री कॉलेज की नींव

पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर जम्मू में IIMC के नॉर्थ रिजनल सेंटर के कैम्पस का शिलान्यास भी किया. लद्दाख की पहली यूनिवर्सिटी, लद्दाख यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल, नुब्रा, जांस्कर, द्रास और खाल्सी के डिग्री कॉलेज आएंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री 54 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों, 11 प्रोफेश्नल कॉलेजों और एक महिला यूनिवर्सिटी की आधारशिला, 16 मॉडल डिग्री कॉलेजों का उद्धाटन भी किया.

घाटी को मिलेगा पावर प्रोजेक्ट का तोहफा

प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 624 मेगावाट की हाइड्रोपावर प्लांट के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. यह प्रोजेक्ट चिनाब नदी पर बनाई जाएगी. प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 2272 मिलियन यूनिट सालाना बिजली पैदा होगी.

यह जम्मू-कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रोजेक्ट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×